Congress Rajya Sabha Candidate 2022: जून के महीने में होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर कांग्रेस में आजकल काफी हलचल है. हालांकि नामों पर फ़ैसला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को करना है मगर सूत्रों के कुछ नामों पर सहमति बनने की गुंजाइश है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस G23 में शामिल वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा को एक बार फिर से राज्यसभा भेज सकती है.