PM Economic Advisory Council: प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ( Prime Minister Economic Advisory Council) ने सरकार को शहरी इलाकों ( Urban Areas) में बेरोजगारी की समस्या दूर करने ( Unemployment) के लिए मनरेगा ( MANREGA) के तर्ज पर रोजगार गारंटी योजना ( Employment Guaranteed Scheme) शुरू करने, यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम ( Universal Basic Income Scheme) और असमानता ( Inequality) को कम करने के लिए सोशल सेक्टर के लिए ज्यादा फंड आवंटित करने का सुझाव दिया है. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने असमानता को लेकर Institute for Competitiveness द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट में ये बातें कही हैं. आपको बता दें बिबेक देबरॉय ( Bibek Debroy) आर्थिक सलाहकार समिति के चेयरमैन हैं.